Tag Archive for: इश्क़

शेर

दूर होकर भी वो कुछ यूँ प्यार जताती है,
प्यास लगे मुझे तो वो बारिश की बूँदे बन जाती है !!
मई 15, 2020
10:15 अपराह्न
कोई टिप्पणी नहीं

शेर

बनना नहीं मुझे महज़ कुछ शब्दों की सुर्ख़ियां,
मुझे तो मुक़म्मल किसी का अखबार बनना है !!
अप्रैल 27, 2020
11:20 अपराह्न
कोई टिप्पणी नहीं

शेर

मेरे करीब ही था वो शख़्स मुझे खूब चाहने वाला,
मैं फ़िज़ूल ही भटक रहा था चाहने वालों की तलाश में !!
अप्रैल 22, 2020
7:35 अपराह्न
कोई टिप्पणी नहीं

शेर

आंखों से अपना इरादा जता दें,
तुझे देखूँ या लिखूँ ये बता दें !!
अप्रैल 21, 2020
9:01 अपराह्न
कोई टिप्पणी नहीं

शेर

मोहब्बत से ही तो बदलाव आता है,
नफ़रत से तो बदले का भाव आता है !!
अप्रैल 19, 2020
6:40 अपराह्न
कोई टिप्पणी नहीं

शेर

एक तरफा प्यार कभी बताया नहीं जाता,
और सच्चा प्यार कभी जताया नहीं जाता !!
अप्रैल 9, 2020
3:03 पूर्वाह्न
कोई टिप्पणी नहीं

शेर

होती न फिक्र अगर इन्हें भी अपनों की,
ये लहरें भी किनारों पर ठहर जाती !!
जनवरी 16, 2020
8:23 अपराह्न
कोई टिप्पणी नहीं

शेर

गुज़रा तेरे करीब से जब,
इत्र सा बन मैं महक उठा !!
अगस्त 28, 2019
9:21 अपराह्न
कोई टिप्पणी नहीं

शेर

मैं बाहें खोलूँ अंगड़ाई में,
और काश तुम सीने से आकर लग जाओ !!
अप्रैल 19, 2019
4:26 पूर्वाह्न
कोई टिप्पणी नहीं