राम को रहीम से और
रहीम को राम से
शिकायत है।
होनी भी चाहिए क्योंकि
ये दोनों बरसों-बरस के
साथी रहे हैं।
ऐसे साथी जिनको एक-दूसरे से
अलग कर पाना मुश्क़िल है।
उतना ही मुश्क़िल, जितना
ख़ुद को ख़ुद से अलग करना।
…
पूरी शायरी पढ़ने के लिए क्लिक करे!
लौट आना आसान होता है
उस वक़्त जब कोई
देखता हो राह तुम्हारी और
जलाए रखता हो इक दिया
वापसी की उम्मीद में
तुम्हारे लौट आने की !!
…
पूरी शायरी पढ़ने के लिए क्लिक करे!
फिर लगेंगे खुशियों के मेले,
दौड़ेंगी फिर से ये ठहरी हुई सड़कें,
फिर से घूमेंगे हम-तुम,
लिए हाथों में हाथ अपनी
पसंद के शहरों में !!
…
पूरी शायरी पढ़ने के लिए क्लिक करे!