मई 1, 2020

Phir Bhi Muskurane Ka Hunar Seekhiye - 2 Liner Hindi Shayari Sher
शेर
RajatRoopa

यूँ शक्ल पर अपनी उदासी की चादर ना ओढ़िए,
समय ख़राब हो फिर भी मुस्कुराने का हुनर सीखिए !!

Read More »
Shunye Jaisa Mera Maan Hai - Attitude Hindi Shayari
शायरी
Mr. Aman_Shaayar

उस खुदा ने मुझे सब कुछ दिया है,
जो भी दिया है बेशुमार दिया है !!
मेरा व्यवहार ही मेरी पहचान है,
गणित के शून्य जैसा मेरा मान है !!
जो भी मुझसे जुड़ता है उसका मान बढ़ जाता है,
हर शख्स़ उससे इज्ज़त से पेश आता है !!

Read More »
Na Jaane Kyon Door Se Lagte Ho - Sad Love 2 Liner Hindi Sher Shayari
शेर
RajatRoopa

पास होकर भी न जाने क्यूँ दूर से लगते हो,
कभी कभी मुझे तुम अजनबी से लगते हो !!

Read More »
Tum Chand Ho Mere - Love Hindi Shayari
शायरी
seervi prakash panwar

ये जो चाँद है
उसे तो हर रोज आना है।
कभी काले शीत घघन में चमकना
तो कभी बादलो में धूमिल जाना है।
उसका हर रोज बेदाग सा होकर
प्रियतम सा बन आना है।
तुम चाँद हो मेरे और
तुझे, प्रकाश में मिल जाना है।

Read More »
Logo Ke Dilo Mein Mara Nahi Karte - Sad Life Hindi Shayari
शायरी
Sukhbir Singh Alagh

टूटे पत्ते किसी टहनी के,
कभी दोबारा जुड़ा नहीं करते !!
अलविदा कर देते है जो इस संसार को,
वो कभी दोबारा मुड़ा नहीं करते !!
अरे! कहते है सभी को जाना है एक दिन,
पर जो दिल जीत लेते है,
वो कभी लोगो के दिलों में मरा नहीं करते !!

Read More »
Wo Mazdoor Hai Janaab Jo - Hindi Shayari For Labour Day
शायरी
NiVo (Nitin Verma)

आधे दाम में भी वो,
मजबूरी में पूरे काम कर देता है !!
वो मज़दूर है जनाब, जो,
घर लौटते-लौटते अक्सर शाम कर देता है !!

Read More »
Aasaan Nahi Mazdoor Ho Jaana - Hindi Shayari For Labour Day
शेर
Lokesh Gautam(Keshav)

रोटी के लिए अपने गाँव से दूर हो जाना,
आसान नहीं केशव तेरा मजदूर हो जाना !!

Read More »
Ek Khat Tumhare Naam Irrfan - Hindi Shayari Kavita Rip Irrfan
शायरी
KARTIKEYA

कभी लगा ही नहीं था,
तुम्हारे जाने का इतना दुख होगा,
शायद इसलिए कि कभी महसूस ही नहीं हुआ
कि तुम इतनी जल्दी विदा ले जाओगे !
हालांकि साल, दो साल से एक डर ज़रूर था,
जो आज एक रोज़ भयावह सच में तब्दील हो गया !

पूरी शायरी पढ़ने के लिए क्लिक करे!

Read More »

Made with  in India.

© Poems Bucket . All Rights Reserved.

Log in with your credentials

or    

Forgot your details?

Create Account